तालाबंदी कर कामकाज का किया बहिष्कार
लालगंज प्रतापगढ़। एसपी के साथ जिले के अधिवक्ताओं के टकराव की गूंज शुक्रवार को यहां तहसील मुख्यालय पर भी आ धमकी। सैकड़ो अधिवक्ताओं के जत्थे ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई मे कैम्पस से लेकर हाईवे तक पुलिस कप्तान व डीएम के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। वकीलों ने तहसील के दफ्तरों मे तालाबंदी कर कामकाज ठप करा दिया। वहीं न्यायिक कामाकाज का बहिष्कार किया। एसपी कार्यालय मे वकीलों के परिचय पत्र को चेक करने को अलोकतांत्रिक ठहराने के साथ पूर्व अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई व शस्त्र निरस्तीकरण की प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिया। कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि एसपी अगर हठधर्मिता नहीं छोड़ते तो वकील आर पार का संघर्ष छेड़ेगें। सभा का संचालन महामंत्री संदीप सिंह ने किया। इस मौके पर अजय शुक्ल गुडडू, हरिशंकर द्विवेदी, अनिल त्रिपाठी महेश, विपिन शुक्ला, उदयराज पाल, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजेश तिवारी, दीपेन्द्र तिवारी, सतेश सिंह, हरकेश पटेल, बालेन्द्र पाल तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, मनीष तिवारी, सुजीत तिवारी, घनश्याम मिश्र, पुनीत मिश्रा, रामकुमार पाण्डेय, शिवेन्द्र तिवारी, कौशल किशोर शुक्ल, रामअभिलाष यादव आदि रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ