Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जूबाए का समाप्त हुआ आमरण अनशन


छोटे गेट से मिली अधिवक्ताओं को बडी जीत
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिवक्ताओं के लिए छोटा गेट बंद किए जाने पर जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ल  का आमरण अनशन आज दूसरे दिन समाप्त हो गया । रात्रि में सीआरओ रामसिंह,  अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बसंतलाल ने आमरण अनशन स्थल पर वार्ता की | इस अवसर पर अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ला , मंत्री जयप्रकाश मिश्र ने संयुक्त रुप से प्रशासनिक अधिकारियों से  दो टूक  कहां कि छोटा गेट पूर्व की भांति प्रात: 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बेरोकटोक खुला रहे  और अधिवक्ताओं की आईडी ना चेक किया जाए | उसी क्रम में शनिवार प्रातः 11:30 बजे जिलाधिकारी के निर्देश में वार्ता हुई | जिलाधिकारी शंभू कुमार ने अपने  दूत अपर जिलाधिकारी सोमदत्त मौर्य, सीआरओ रामसिंह वर्मा , एसडीएम सदर पंकज वर्मा  को अनशन स्थल पर भेजकर बताया कि अधिवक्ताओं की मांगों को मान लिया गया है | जिस पर सीआरओ राम सिंह वर्मा , अपर जिलाधिकारी  सोमदत्त मौर्य, एस डी एम सदर पंकज वर्मा ने जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शुक्ला को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त  करवाया | इस अवसर पर महामंत्री जे पी मिश्रा, उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडे, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार वरिष्ठ, उपाध्यक्ष नीरज राय , विद्यासागर शुक्ला जी, लाइब्रेरियन अनुज कुमार , इन्द्राकर मिश्र, विनोद कुमार ,अयोध्या  मिस्र , विनय सिंह , डॉ नीरज त्रिपाठी , दिनेश तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे | जूबाए के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने जनपद की सभी तहसीलों के समस्त अधिवक्ताओं को आंदोलन के लिए धन्यवाद दिया तथा पत्रकार बंधुओं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और जनपद के अधिवक्ताओं से अपील की कि वह हड़ताल को समाप्त करके काम पर लौटे |इस तरह अनशन समाप्त होने के बाद चर्चा रही कि छोटे गेट को लेकर चल रहे आन्दोलन से अधिवक्ताओं को बडी जीत हासिल हुई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे