जूबाए अध्यक्ष ने शुरू किया आमरण अनशन, कहा गॉधी वादी तरीके से जारी रहेगा आन्दोलन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । पुलिस अधीक्षक के तानाशाह रवैए को लेकर जिले के अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश व्यात हो गया । शुक्रवार को जिले के समस्त तहसीलों के अधिवक्ताओं ने एसपी के तानाशाह के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध दर्ज कराया । बतादे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वादकारियों एंव अधिवक्ताओं के आवागमन के लिए एक छोटा गेट बना हुआ है, जिसे एसपी ने बंद करवा दिया, इसी बात को लेकर अधिवक्ताओ ने पहले वार्ता द्वारा मामला निपटाना चाहा, किन्तु एसपी ने अपने पर ही कायम रहे । जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश भडक गया और न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए विरोध दर्ज कराया किन्तु एसपी की तानाशाही को देखते हुए अधिवक्ताओं ने शुक्रवार से आन्दोलन की मुहीम तेज करते हुए आर - पार की लडाई पर उतर गये ।
जूनियर बार एशोसिएसन पुरातन के अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ल जिला कलेक्ट्रेट में एसपी शगुन गौतम के तानाशाही के विरोध में आमरण अनशन शुरू कर दिया । इसी बात से आक्रोशित जिले के अधिवक्ताओं ने जहॉ नयायिक कार्य से विरत रहते हुए विरोध दर्ज कराया वही मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने एसपी की तानाशाही का विरोध करते हुए अपने अध्यक्ष के समर्थन में पुलता फूककर विरोध दर्ज कराया । आमरण अनशन पर बैठे जूबाए पुरातन के अध्यक्ष रोहित शुक्ल ने कहा कि एसपी की तानाशाही वर्दाश्त नही की जायेगी, जनपद में बढे अपराध पर पुलिस अंकुश नही लगा पा रही गेट बंद कर अपनी कमी छिपाना चाहती है । श्री शुक्ल ने कहा कि पूर्व की भांति स्थित जब तक बहाल करते हुए बिना शर्त ताला नही खुलता तब तक गॉधी वादी तरीके से आन्दोलन जारी रहेगा । उन्होंने जनपद के अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आन्दोलन सफल बनाने में गॉधीवादी तरीके से सहयोग करें ।अध्यक्ष के अनशन पर बैठने के बाद दोपहर के करीब धरना स्थल पर पहुचे एएसपी और सीआरओ से चली वार्ता के बाद भी नही बन सकी सहमति अधिवक्ताओं का आक्रोश उग्र होता नजर आ रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ