जेठवारा के पतुलकी मे मतदान प्रक्रिया को लेकर हुआ बवेला
लालगंज प्रतापगढ़। कोटा चयन के विवाद मे दो पक्षों मे मारपीट व फायरिंग से दहशत फैल गई। प्रक्रिया को सम्पन्न कराने पहुंचे अफसर भी मौके से भाग खड़े हुये। जेठवारा थाना क्षेत्र के पतुलकी गंाव मे शनिवार को कोटा के चयन को लेकर बैठक बुलाई गयी थी। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड के एडीओ पंचायत अशोक शर्मा की देखरेख मे प्राथमिक विद्यालय के परिसर मे बैठक शुरू हुई। इस बीच हाथ उठाकर मतदान की प्रक्रिया की बात कही गयी। इस पर दूसरा पक्ष ऐतराज जता बैठा और गोपनीय मतदान की मांग करने लगा। हाथ उठाने और गोपनीय मतदान को लेकर दोनों पक्षों मे कहासुनी मारपीट मे बदल गयी। मारपीट की घटना मे ग्राम पंचायत के सदस्य सालिकराम तथा गांव के बालकृष्ण व अशोक कुमार चुटहिल हो गये। इस बीच एडीओ पंचायत समेत अन्य अफसर मौके से भाग निकले। तभी एक पक्ष ने तमंचे से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग से वहां भगदड़ मच गयी। इस बीच सूचना पाकर जेठवारा पुलिस मौके पर पहुंची तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रण मे आ सकी। पुलिस ने चुटहिलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजवाया। समाचार भेजे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर नही मिल सकी। इस बाबत जेठवारा कोतवाल बीपी तिवारी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ