लखनऊ। आई केयर इंडिया द्वारा शुक्रवार को पर्यटन भवन, लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी "सतरंगी" में पूरे प्रदेश से आये हुए विद्यालयों के बीच जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय कवलसिया के पुराने अखबार से बने हुए हस्तशिल्पों में पेन स्टैंड, फ्लावर पाॅट, टेबल कोस्टर व सजावटी फूल सभी के आकर्षण व प्रशंसा का केंद्र रहे।
पर्यटन एवं महिला व बाल कल्याण कैबिनेट मन्त्री रीता बहुगुणा जोशी व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने कला एवं शिल्प शिक्षक आलोक शुक्ल की प्रशंसा की व पुराने अखबार से बने फ्लैग स्टैंड, पेन स्टैंड व टेबल कोस्टर की खरीदारी की व कला क्षेत्र में सहयोग करने को कहा। इसके अतिरिक्त आलोक रंजन, संदीप सिंह, अतुल कुमार गुप्त, प्रवीर कुमार सहित अन्य राज्य स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षकों ने सभी हस्तशिल्पों को हाथों हाथ खरीद लिया।
समापन सत्र में केन्द्रीय सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय अनिल स्वरूप ने स्टाल का निरीक्षण करते हुए पेन स्टैंड को खरीदा व आलोक शुक्ल के कलात्मक शिक्षण की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
प्रदर्शनी में कला शिक्षक आलोक शुक्ल के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या छात्रों सूरज यादव, शनि राजभर, विशाल गौतम, अर्चिता शर्मा, सुमन गौतम, माला राजभर व रूबी यादव भी प्रतिभाग के लिए लखनऊ पहुंचे थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ