डीपीआरओ ने जांच कराकर कार्रवाई का दिया आश्वासन
सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी :शौचालय आवंटन में बरती जा रही मनमानी को लेकर पन्नोई के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपकर शौचालय की मांग किया। डीपीआरओ ने जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मूरतगंज ब्लॉक के पन्नोई गांव के मुकेश कुमार की अगुवाई में कलेक्ट्रेट आए पन्नोई के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान व सेके्रटरी की मिलीभगत से अपात्रों को शौचालय को दे दिया गया है। ग्रामीणों ने जब ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी से शौचालय निर्माण कराने की बात कही तो उन्होंने दो हजार रूपये की मांग कर दिया। शौचालय न बने होने से गांव के लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि मूरतगंज बीडीओ द्वारा गांव के लोगों को बताया जाता है कि गांव ओडीएफ घोषित है। अब यहां एक भी शौचालय नहीं बनेंगे। डीपीआरओ कमल किशोर से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने शौचालय की मांग किया। डीपीआरओ ने जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि यदि वह पात्र है, तो शौचालय दिलाया जाएगा। इस दौरान कैलाश, चंद्रशेखर, श्याम लाल, विनोद, नत्थू लाल, कमलेश, दिनेश कुमार, सोनम देवी, राजकुमारी, आबिदा बेगम, सरोज देवी, लालमन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ