Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सड़क की खराब गुणवत्ता देख भड़के विधायक


सत्येन्द्र खरे 
सिराथू-सरायअकिल मार्ग के सेलरहा गांव के पास देखी सड़क
कौशाम्बी :सूबे के डिप्टी सीएम एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्या  के गृहजनपद कौशाम्बी  में अफसर एवं कर्मचारी बेखौफ होकर गुणवत्ता विहीन सड़कों का निर्माण कर रहे हैं। वह मोटी कमाई के चक्कर में सड़कों को मानक के अनुसार नहीं बना रहे हैं। सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने सेलरहा गांव के पास सड़क की गुणवत्ता जांचने पहुंचे। सड़क की खराब गुणवत्ता देख उन्होंने जेई को जमकर फटकार लगाई। 
लोक निर्माण विभाग सिराथू से सरायअकिल मार्ग का मरम्मतीकरण करवा रहा है। सड़क निर्माण में जेई अनियमितता बरत रहे हैं। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल से की। वह शनिवार को सेलरहा गांव के पास सड़क की गुणवत्ता देखने पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पहुंच कर लेबरों से सड़क खुदवाया। इसके बाद गुणवत्ता को परखने का काम शुरू किया। इंजीनियरों ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं है। नाराज विधायक ने मौके पर मौजूद जेई पीके तिवारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने इसकी शिकायत शासन से करने की बात कही। चेतावनी दिया कि सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे