सत्येन्द्र खरे
उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी के डोरमा गांव में बुधवार रात्रि को ठंड से एक वृद्ध की मौत हो गई। मौत की खबर तहसील प्रशासन को हुई तो मौके पर नायब तहसीलदार और हल्का लेखपाल पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सहायता प्रदान किया। उधर परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
सिराथू तहसील के डोरमा निवासी बचान (60) मेहनत-मजदूरी करता था। बुधवार रात वह भोजन करने के बाद घर के भीतर मौत हो गई। रात में उसकी ठड सें मौत हो गई। सुबह परिजनों को घटना के बारे में जानकारी हुई। बचान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ठंड से मौत की खबर तहसील प्रशासन को दी गई। मौके पर नायब तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव एवं हल्का लेखपाल पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिजनों को कम्बल, गेहूं एवं चावल प्रदान किया। इसके अलावा शासन की तरफ से मिलने वाली अन्य सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ