कर्मचारियों ने सीएम सम्बोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौपा
महीने भर के भीतर कर्मचारियों की पदोन्नति की उठाई मांग
सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी :कलक्ट्रेट कार्यालय को जनपद सचिवालय बनाए जाने समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने गुरुवार को बैठक किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा। डीएम ने शासन को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अंगद सिंह ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन देते हुए मांग किया कि कलक्ट्रेट का नाम कार्यालय जिलाधिकारी के स्थान पर जनपद सचिवालय होना चाहिए। कलक्ट्रेट में लिपिक वर्ग के कर्मचारियों को नायब तहसीलदार के 10 फीसद पदों पर प्रोन्नति प्रदान की जाए। लेखा का कार्य सम्पादित करने वाले पटल सहायकों को लेखा संवर्ग का वेतन दिया जाए। संघ के कार्यालय हेतु दारूल सफा में कक्ष आवंटित किया जाए। समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत के आधार पर कलक्ट्रेट कर्मियों को भी सचिवालय के बराबर वेतन भत्ते की मांग समेत 13 सूत्रीय ज्ञापन दिया। इस दौरान सुनील सिंह, राजीव रंजन, सदाशिव, राकेश मौर्य, सुभाषचंद्र जायसवाल, दिनई लाल, श्याम बिहारी, चंद्रपाल, अशोक कुमार, कमलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, रामबाबू समेत तमाम कर्मचारी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ