Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जब प्रधान और सेक्रेटरी के झगडे में रुका गाव का विकास


सत्येन्द्र खरे 
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सिराथू विकास खंड के अफजलपुरवारी गाँव मे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के बीच किसी बात को लेकर ऐसा विवाद शुरू हुआ कि गाँव का विकास कारी ही पूरी तरह से थप हो गया| गाँव की गलियों मे लगाने वाला खड़िञ्जा अधूरा है तो स्व्च्छता अभियान को ठेंगा दिखाते जर्जर शौचालय अभियान को मुँह चिढ़ा रहे हैं| ग्रामीणों की शिकायत पर जाँच करने गाँव पहुँचे डीपीआरओ ने गाँव की बदहाली देख प्रधान व सचिव को जमकर फटकार लगाईं , और एक सप्ताह के अंदर गाँव मे व्याप्त कमियों को दूर करने की चेतावनी दिया| डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान व सचिव को चेताया कि हफ्ते भर बाद जिलाधिकारी गाँव का निरीक्षण करने पहुँचेंगे यदि कुछ भी गड़बड़ी मिली तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना तय है| 
वीडियो 

सिराथू विकास खंड के अफजलपुरवारी गाँव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत किया था कि उनके गाँव का विकास कारी पूरी तरह थप है| ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान सावित्री देवी व पंचायत सचिव केवला प्रसाद के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई है| दोनों के विवाद से गाँव का विकास रुक गया है| गाँव की गली मे लग रहा खड़िञ्जा अधूरा छोड़ दिया गया है| शौचालयों की हालत यह है कि वह प्रयोग के काबिल ही नहीं बचे है| स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाले तमाम शौचायल भी अभी तक नहीं बनाए गए हैं| शिकायत मिलने के बाद डीएम ने डीपीआरओ कमल किशोर को जाँच कर समस्या के समाधान के लिए गाँव भेजा|
वीडियो :क्या कहते है डीपीआरओ

 डीपीआरओ ने गाँव पहुँच वहाँ की तस्वीर देखी तो वह चकित रह गए| डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान व सचिव दोनों को जमकर फटकार लगाते हुये एक सप्ताह मे सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का अलिमेटम दिया| डीपीआरओ ने साफ लफ्जो मे चेतावनी दिया कि सप्ताह भर बाद जिलाधिकारी खुद गाँव का निरीक्षण करने आएँगे यदि अव्यवस्था दिखी तो पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान दोनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी| 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे