टाटानगर से जम्मूतवी जाने वाली 11801 मूरी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की खबर
सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी:ट्रेन में सवार एक महिला यात्री ने पुलिस कंट्रोल रूम को खबर कर ट्रेन के जनरल कोच के टॉयलेट में बम रखे जाने की खबर दी। महिला का दावा है कि इलाहाबाद से ट्रेन चलने के बाद पांच लड़कों ने टॉयलेट में बम रखा और ट्रेन से कूदकर भाग निकले। सूचना पर ट्रेन को कौशाम्बी जिले के सिराथू स्टेशन पर रोक दिया गया है और बीएडीएस व दूसरी पुलिस टीमों से चेकिंग कराई जा रही है। बम की खबर से यात्रियों में हड़कम्प मचा हुआ है और सभी ट्रेन से नीचे उतर आए हैं। दो जनरल डिब्बे 1 पार्सल का डिब्बा छोड़ कर ट्रेन को एक घंटे बाद आगे रवाना किया गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गए। जम्मू तवी मुरी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह से एक घंटे ट्रेन को मेन लाइन पर रोका गया था। सूचना देने वाली महिला का नाम अन्नू अवस्थी नाम की महिला ने कंट्रोल रूम पर जानकारी दी।महिला पहाड़पुर गाजीपुर फतेहपुर की रहने वाली है ।
कौशाम्बी के एसपी के मुताबिक ट्रेन को रवाना कर दिया गया है । प्रभावित 2 जनरल और 1 पार्सल बोगी को सिराथू में रोका गया है । एसपी प्रदीप गुप्ता ने अभी तक की जाँच में मूरी एक्सप्रेस में बम की सूचना को अफवाह माना है । बोगियों के टेक्नीकल जाँच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है ।
बीडीएस टीम की जाँच में भी नहीं मिला कोई बम
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन पर मूरी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर काट कर अलग की गई 3 बोगियों को 2 बीडीएस टीम और डॉग स्कार्ट की टीम ने जाँच के बाद बम की सूचना को कोरी अफवाह होने का सर्टिफिकेट पुलिस को दे दिया है | मामला दोपहर 12 बजे के करीब का है जब अचानक दिल्ली हावड़ा रूट पर तेज रफ़्तार से दौड़ रही टाटानगर से जम्मूतवी जा रही मूरी एक्सप्रेस को अचानक बम होने की अफवाह पर सिराथू स्टेशन पर रोका गया | सघन जाँच के बाद पुलिस और रेलवे पुलिस की बीडीएस टीम ने मूरी एक्सप्रेस के अलग किये गए डिब्बो की पड़ताल के बाद सुरक्षा मनको पर सही होने के प्रमाण पत्र दे दिया है | सर्किल अफसर सिराथू अंशुमान मिश्रा के मुताबिक बम की अफवाह पर ट्रेन और ट्रेन से अलग बोगियों की जाँच की गई है | किसी भी तरह का कोई बम नहीं मिला है | बीडीएस टीम ने बम न होने का सर्टिफिकेट पुलिस को दिया है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ