सत्येन्द्र खरे
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में शिथिलता बरतने पर डीडीओ ने सरसवां ब्लॉक के विभिन्न गांवों में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों की पगार रोक दी। कर्मचारियों को हफ्ते भर के भीतर अधूरे कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया। विभाग की कार्रवाई से हड़कम्प का माहौल है।
जिला विकास अधिकारी कार्यालय में बुधवार को ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी ग्राम पंचायत अधिकारी शामिल हुए। डीडीओ डीके दोहरे ने बारी-बारी से शासन की विशेष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रम मसलन प्रधानमंत्री आवास, शौचालय आदि की प्रगति जानी। ज्यादातर ब्लॉकों की प्रगति ठीक रही। लेकिन सरसवां ब्लॉक के छह ग्राम पंचायत अधिकारियों की प्रगति बेहद खराब रही। कहीं पर प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को दूसरी और तीसरी किश्त नहीं मिली तो कहीं पर शौचालय अधूरा पड़ा है। उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी रविकांत सिंह, सुरेश मौर्य, धनजंय सिंह, हर्षित श्रीवास्तव, सुरेश कमार व एक की दिसंबर माह की वेतन रोक दिया। कर्मचारियों को चेतावनी दिया कि वह हफ्ते भर के भीतर अधूरे कार्यों को पूरा कराएं। इसके अलावा लाभार्थियों की किश्त भी दिलवाएं। अन्यथा निलम्बन की भी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ