सुनील गिरी
हापुड़ । जिलेभर मे स्वच्छता दिवस पर ग्राम पंचायतों और ग्राम पंचायतों में सभी स्कूलों तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में स्वच्छता दिवस बड़े पैमाने पर मनाया गया। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन ने इस दिवस पर स्कूलों में शौचालयों की स्थिति और उनमें साफ सफाई की समीक्षा की। समीक्षा मे जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव सभी खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,सभी सहायक विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग, को स्कूलों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने व स्कूलों चाईल्ड फ्रैन्डली बनाने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 31 दिसम्बर तक यह काम पूरा हो जाना चाहिऐ। ग्राम पंचायतों में प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों, ग्राम के लोगो ने एक जगह बैठकर स्वच्छता पर चर्चा की और विचार किया कि कैसे ग्राम को साफ सुथरा रखा जा सकता है। स्कूलों में टीचरों और छात्रों ने साफ-सफाई की। टीचरों ने छात्रों के नाखून चैक किये और उनको स्वच्छता कें लिए प्रोत्साहित किया। स्वच्छता के प्रति टीचरों ने छात्रों को शपथ भी दिलाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ