सुनील गिरी
हापुड़ । ठंड की चपेट में आकर नौनिहाल बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में पहुंच रहे अधिकांश बच्चे खांसी, जुकाम से पीड़ित हैं। ठंड के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए प्रतिदिन सैकड़ो से अधिक मरीज आते हैं। मंगलवार को मरीजों की संख्या एकाएक बढ़कर एक हजार से अधिक पहुंच गई। इसके चलते ओपीडी के बाहर मरीजों की लाइन लग गई। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अस्पताल में भीड़ रही। इन मरीजों में बुखार, खांसी व जुकाम के मरीज ज्यादा थे। बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी रही। अस्पताल में दवा लेने के लिए भी मरीजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा लैब व एक्सरे रूम में भी काफी भीड़ रही।
बच्चों को पिलाएं गुनगुना पानी
डा. वेद ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के कारण खांसी, जुकाम से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई है। ठंड के चलते बच्चों को सांस की भी तकलीफ हो रही है। बच्चों को गुनगुने पानी का सेवन कराने तथा बच्चों को भी गर्म कपड़े पहनाने की सलाह अभिभावकों को दी गई है। डा0 प्रवीण शर्मा ठंड के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। इन मरीजों के लिए पर्याप्त दवा अस्पताल में है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ