Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हापुड़:सर्वशिक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


सुनील गिरी 
हापुड़ । बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्राथिमिक विद्यालय टियाला मे जनपद स्तरीय विद्यालय प्रबन्धन समिति के उन्मुखीकरण के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे जनपद हापुड के समस्त एबीआरसी एव एनपीआरसी द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला मे जिला समन्वयक भूपेन्द्र सिह व सह-समन्वयक सुरेन्द्र सिह निप्रा द्वारा सभी प्रतिभागीयो को विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन, विद्यालय प्रबन्ध समिति की संरचना , कार्यकाल एव वित्रालय प्रबन्ध समिति के दायित्व विद्यालय प्रबन्ध समिति के वित्तीय दायित्व, विद्यालय विकास योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, शलसिद्वि कार्यक्रम-एसएमसी बैठक रजिस्टर हाउस होल्ड सर्वे एव यू-डायस की जानकारी, विद्यालय का सोशल आडिट एंव ‘जनपहल‘ रेडियो कार्यक्रम , मिड-डे-मिल  योजना आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला मे अनुपम राजंवशी, मीनाक्षी शर्मा, योगेश, मौ0 रिजवान, फजलुर्ररहमान, अलेनबी, प्रदीप तेवतिया, निशा शर्मा, प्रवीण शर्मा, मौ0 आबिद, शकील अहमद, सीमा तोमर, मुकेश कुमार राजरानी, मौ0 हारून, मौ0 इस्माइल, गीतेशपाण्डे, आदि ने प्रतिभाग किया।  
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे