सुनील गिरी
हापुड। शनिवार को तहसील गढमुक्तेश्वर मे उस समय वकीलो ने हगंामा कर दिया जब स्टाप विक्रेता व बैनामा लेखक ने अधिवक्ताओ पर अभ्रद टिप्पणी कर दि । अधिवक्ताओ ने जमकर हंगामा करते हुऐ पहले तो बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के अधिवक्ताओं ने बार अध्य्क्ष सत्यप्रकाश चैहान व सचिव हेमन्त गौड़ के नेतृत्व में षुक्रवार को एसडीएम कोर्ट के मामले में तहसील मुख्यालय में जमकर नारेबाजी की एसडीएम, तहसीलदार व सिविल कोर्ट में हड़ताल कर दी और रजिस्ट्री ऑफ़िस में जाकर ताला जड़ दिया। लेकिन हंगामा उस समय और अधिक बढ गया जब एक स्टाम्प विक्रेता व एक बैनामा लेखक ने अधिवक्ताओं के बारे में रजिस्ट्री ऑफिस में गाली देते हुए अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसका पता चलते ही अधिवक्ता आग बबूला हो गए और सारे अधिवक्ता उक्त दोनो लोगो के बस्ते पर पहुंचे और हाथापाई व खूब गहमागहमी हुई । आधिवक्तओ ने कहा की अब एसडीएम, तहसीलदार, सिविल कोर्ट व रजिस्ट्री अनिश्चित बन्द रहेंगे व बार के अधिवक्ताओं ने उक्त स्टाप विक्रेता व बैनामा लेखक के द्वारा पूरी बार के सामने माफी ना मांगे जाने पर लाईसेंस रद्द कराने की मांग की है। इस मौके पर अध्य्क्ष सत्यप्रकाश चैहान, सचिव हेमन्त गौड़, बलराज त्यागी, नरेन्द्र त्यागी, बीबी गर्ग, हरिशंकर राणा, नरेश लोधी, इंतजार अहमद एडवोकेट, चै0 राजकुमार, पवन कंसल, मोहित गुप्ता, नरेश जाटव, श्रीनिवास सिंह, मिलिन कुमार, प्रशान्त कुमार, धर्मेन्द्र, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र भाटी, राजकुंवर चैहान, अंकित चैहान, कैलाश राणा, हिमांशु त्यागी, रामेश्वर त्यागी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ