नही लगना पडेगा लाईन मे, होगी समय की बचत
सुनील गिरी
हापुड। लाइसेंसों की प्रक्रिया को ओर भी पारदर्शी बनाए जाने के लिए उप सम्भागीय परिवहन विभाग ने विशेष पहल की है। उप सम्भागीय परिवहन विभाग ने विशेष पहल करते हुऐ 01 जनवरी 2018 से उप सम्भागीय परिवहन विभाग हापुड़ में ऑनलाइन आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जायेंगे। शनिवार को जानकारी देते हुऐ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की हापुड़ जनपद की जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए लाइसेंसों के आवेदनों का ऑनलाइन कराया जाना है। जिससे आवेदक उप सम्भागीय कायार्लय में लाइन में न खड़ा होकर अपने समय की बचत करते हुए अपने घर या आफिॅस से विभाग द्वारा दी गई वेबसाइट sarathi.nic.in पर आवेदन फॉर्म भरकर फ़ीस जमा कर अगले दिन उप सम्भागीय कार्यालय में अपने प्रमाण पत्रों के साथ में उपस्तिथ होकर आसानी से लाइसेंसों की प्रक्रिया को पूरा कर लाइसेंस प्राप्त कर सकते है। जिससे आवेदकों द्वारा अपने स्वयं के विवरण ऑनलाइन त्रुटिरहित आवेदन पत्र भरने के कारण लाइसेंस जारी करते समय किसी प्रकार की त्रुटि की सम्भावना नहीं रहेगी और उनके लाइसेंस उनके सही दिए गए पते पर बिना किसी असुविधा के भेज दिए जायेंगे। जिससे लोगो को अब घण्टो लाईन मे लगना नही पडेगा। लोगो की परेशानी को ध्यान मे रखते हुऐ यह योजना शुरू कि जा रही है। उनहोने बताया की जनवरी 2018 से यह सुविधा मिलने लगेगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ