सुनील गिरि
हापुड। शुक्रवार को अल रॉयल हेल्पिंग सोसाइटी ने गरीब व असहाय लोगो के लिये कडाके की ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े वितरित करने का एक कैंप का आयोजन लगाया। जिसमें शहर के गरीब तबके के काफी लोग पहुंचे कैंप में गर्म रजाई कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसएसपी व तहसीलदार ने कैंप का शुभारंभ किया । व एल रॉयल हेल्पिंग वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष हसीन अहमद ने कहा कि समाज में जैसा कार्य हमारी संस्था कर रही है ऐसा कार्य समाज में होते रहना चाहिए जिससे सामाजिक गरीब तबके के कुछ लोगो का व समाज का भला हो सके । कोषाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा किया जा रहे कार्य गरीब जनता की भलाई के लिए ही है और आगे भी हमारी संस्था ऐसे ही कार्य करती रहेगी। एनजीओ के संस्थापक नसीम अहमद ने कहा कि अगला कार्यक्रम हमारा हिंदू मुस्लिम गरीब लड़कियों की शादी कराना है । जिससे समाज मे हिंदू मुस्लिम भाईचारे की शुरुआत हो सके उन्होंने कहा कि हापुड़ ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में हिंदू मुस्लिम भाईचारा का संदेश जाए और सभी शहरों में इस प्रकार का कार्य होते रहें । जिससे देश मे अमन शांति का संदेश जाये। इस मौके पर सलीम राही, समीम अहमद, डॉ0 खिलाफत, जिया खान, दीपक चौहान, आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ