सुनील गिरी
हापुड़ । गांव असौडा में तैनात सफाई कर्मचारी के पिछले कई महीनों से नहीं आने पर क्षुब्ध ग्रामीणो ने प्रधान व सफाई कर्मचारियों के खिलाफ नारे बाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि सफाई न होने के कारण उन्हे नरकिय जीवन जीना पड़ रहा है।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण नरेश कुमार ने बताया कि गांव की गलियों और नालियों में गंदगी का अंबार लग गए हैं। गांव में सफाई कर्मचारी पिछले छह माह नही आया है। पूरे गांव में चारों ओर गंदगी के अंबार लग गए हैं। नालियों व गलियों में गंदगी भरी हुई है। गांव के लोग प्रतिदिन सफाई कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा नालियों से निकाली जा रही कीचड़ गलियों में भरी पड़ी रहती है। प्रदर्शन करने वालो में चेतन कुमार, हरपाल सिंह, नरेश कुमार, कुमरसैन, हरपाल, हीरालाल, नेत्रपाल, रघुवर दयाल, वेदराम, रामवती, मुकेश कुमार, विद्या देवी, मोहरश्री देवी, मंजू आदि मौजूद थे। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि सफाई कर्मचारी की शिकायत बीडीओ से कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ