सुनील गिरी
शिक्षा के क्षेत्र मे की अच्छी पहल, ग्रामीण
हापुड़। आधरशिला एनजीओ संस्था ने हापुड़ क्षेत्र के दो गाँव पिरनगर सूदना से 11 व गाँव असरा के गरीब परिवार के 12 बच्चों को गोद लिया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास दयाल ने बताया की आधरशिला संस्था इन बच्चों को शिक्षा से सम्बंधित कॉपी, किताब, स्कूल बैग, स्टेशनरी, ड्रेस व स्कूल फीस का पूरा खर्चा स्वम वहन करेगी। महासचिव डॉ0 योगेन्द्र गौतम ने बताया कि आधारशिला का लक्ष्य 50 बच्चों को गोद लेकर उन्हें शिक्षित बनाना है। गोद लिए गए 12 बच्चे हापुड क्षेत्र के बाबा सन्त साहिब मिशन स्कूल पीरनगर सूदना मे शिक्षा प्राप्त़ करेंगे। इस दौैरान ग्रामीणो ने शिक्षा के क्षेत्र मे संस्था की इस पहल की सरहाना की । इस अवसर पर अन्नू, नितिन, सुदेश, शिवानी, आदेश, लक्ष्मी, राधिका, सतवीर सैनी, गुड्डी, अनिल सैनी, रितिका, सतीश, कुँवरपाल, डॉ0 मूलचन्द आजाद, हिमांशु राज सिंह, देवेन्द्र देव, सूरजपाल सिंह, पूजा वर्मा, अरुण सिंह सिवाल, सचिन दयाल रवि सागर,लोकेश कुमार, भुषण कुमार बाना, विरेन्द्र सिंह, बैठक मे आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ