सुनील गिरी
हापुड। थाना धौलाना क्षेत्र मे कक्षा 9 की एक छात्रा की गला रेतकर हत्या का मामला मे आंशका जताई जा रही है की छात्रा के साथ रेप कर के हत्या की गई हो । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सिवाया 14 वर्षीय दलित छात्रा का शव गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में मिला । किशोरी की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। बता दें कि थाना धौलाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी हत्या से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सिवाया का है। यहां गांव की ही रहने वाली नवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा मनीषा खेत में चारा लेने गई थी और वापस नहीं लौटी। जब परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो छात्रा मनीषा का शव ईंख के खेत में नग्न अवस्था में पड़ा मिला है और मनीषा की गला रेतकर बड़ी बेहरमी से हत्या की गई है। किशोरी का नग्न अवस्था में शव मिलने से किशोरी की रेप के बाद हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। किशोरी की हत्या के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए। सूचना मिलते ही आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गए । बता दें कि अभी चार दिन पहले ही थाना धौलाना क्षेत्र के कंदोला में भी एक अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसकी रेप की बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी और पुलिस अभी उस मामले का खुलासा भी नहीं कर पाई कि बेखौफ बदमाशों ने तीसरे दिन फिर पुलिस को बड़ी चुनौती दे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ