सुनील गिरी
हापुड़ । शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन ने विकास कार्याे की समीक्षा बैठक की उन्होंने जनपद में हो रहे विभिन्न विभागों के विकास कार्याे की समीक्षा की। सबसे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के कार्याे की समीक्षा की और जनपद हापुड़ में हुई दो होम डिलीवरी के दौरान हुई मृत्यु होने के कारण आशा के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। पंचायती राज विभाग में विकास कार्याे में आई धनराशि में 80 प्रतिशत व्यय हो चुकी हैं। समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि कक्षा 09 व 10 की छात्रा/छात्राओं की छात्रवृति का डाटा तैयार कर लिया गया है यदि किसी छात्र/छात्राए का खाता संख्या गलत है तो उसकी छात्रवृति नहीं आयेगी। यदि किसी छात्र/छात्राओं की छात्रवृति रूकी है तो समाज कल्याण अधिकारी एक सप्ताह के अन्तर्गत डाटा बनाकर मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने विकलांग कल्याण अधिकारी से कहा कि विकलांगो के आधार कार्ड लिकिंग बहुत कम है। प्रत्येक 15 दिन में प्रत्येक विभाग से आधार लिकिंग की रिपोर्ट चाहिये। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में 09 में से दो सड़के पूर्ण हो चुकी है बाकी 05 सड़को का लक्ष्य 2018 का हैं। ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत 13 में से 08 पाईप पेयजल योजना संचालित की जा चुकी हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हैण्ड़पम्प रिबोर योजना में 100 प्रतिशत हैण्ड़पम्प रिबोर नहीं किये जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा योजना में शहरी में 61 प्रतिशत कार्य हो चुका है लक्ष्य 79 प्रतिशत का है। परिवार की महिला मुखिया के नाम की राशन कार्ड जारी किये जा रहे और आधार लिकेंज का कार्य संचालित हैं। उन्होंने एक्शन विद्युत से कहा कि जिन मजरो में मैने विद्युत कनैक्शन करने को कहा था वहां पर अभी तक नहीं हुआ है 15 दिवसों के अन्दर कनैक्शन हो जाना चाहियें। नगर पालिका के प्रतिनिधी ने बताया कि 8211 स्ट्रीट लाईट प्राप्त हुई है जिसमें से 2700 लाईट लग चुकी है माह के अन्त तक बाकी की स्ट्रीट लाईटें भी लगा दी जायेगी। बैठक में जनपदीय सभी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन सहायक अर्थ सांख्यिकी अधिकारी नीरज गर्ग ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ