सुनील गिरी
हापुड़। शुक्रवार को थाना देहात क्षेत्र के सुभाष नगर व भीम नगर के निवासीयो ने हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढती का घेराव किया । स्थानीय निवासीयो की मांग थी कि गढ़ फाटक को पुनः खोला जाए क्योंकि यहां पुल बनने के बाद यह फाटक पूरी तरह से बन्द कर दिया गया था जिसे यहा पैदल निकलने वालों को बहुत दिक्कत हो रही है । विधायक विजय पाल आढ़ती ने आश्वासन दिया कि वह इस संदर्भ में मेरठ हापुड लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल जी से बात करेंगे व लोगों की समस्या को देखते हुऐ यह मामला रेल मंत्री तक भी पहुचायी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ