सुनील गिरी
हापुड़। शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सिटी ने कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के सिद्दीकपुरा में 3 दिसम्बर हुई फारिंग में चांद की मौत का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस ने वसीम पुत्र वकील निवासी शिवाजी नगर को गिफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। सीओ सिटी राजेश कुमार ने बताया की 2 दिसम्बर को वकील की चांद से लड़ाई हो गयी थी । जिसका बदला लेने के लिए वसीम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चांद व लाल पर फारिंग कर दी थी । जिसमे चांद की मौके पर ही मौत हो गयी थी और लाल घायल हो गया था । जिसमें पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर उस पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ