सुनील गिरी
हापुड। पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई। नगर कीर्तन मेरठ रोड तिराहा से होते हुए फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, पक्का बाग, गढ़ रोड से होते हुए श्री गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार सिख मिशन पर संपन्न हुआ। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और श्री धर्म प्रचार कमेटी के तत्वावधान में गुरु गौविद सिंह के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन में मौजूद सिख संगत का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान प्रसाद का वितरण भी किया गया। नगर कीर्तन की शुरुआत मेरठ तिराहा स्थित गुरुद्वारे से हुई। उत्तर प्रदेश सिख मिशन के प्रभारी ब्रजपाल सिंह ने सभी से गुरु गो¨वद सिंह के बताए आर्दशो पर चलने का आह्वान किया। उत्तराखंड एसजीपीसी काशीपुर से आए जत्थे ने गुरुजी का इतिहास बताया। इस मौके पर प्रताप सिंह, छब्बीर सिंह, इकबाल सिंह और चरनजीत सिंहा, बूटा सिंह, हर¨वदर सिंह, बलबीर सिंह, अमरजीत, देवेंद्र सिंह, समरजीत सिंह, खेम सिंह सहारा मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ