Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हापुड़ :राज्य पोषण मिशन की बैठक का आयोजन किया


सुनील गिरी 
हापुड। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा संगोष्ठी व राज्य पोषण मिशन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद स्तरीय/ ब्लाक स्तरीय अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक निम्न चर्चा की गयी-
नौनिहालो के वेहत्तर स्वास्थ्य एवं कुपोषण से निजात दिलाने के लिये जरूरी है कि उन्हे भोजन में सभी जरूरी पोषण तत्व मिले। हरी सब्जी, दाले, दूध आदि की तय मात्रा मिलने से बच्चो को कुपोषण से बचाया जा सकता है तो स्वच्छता के जरिये बीमारियों से जरूरत है सावधान रहने की।
यह कहना है कि कुपोषण से नौनिहालो को बचाने में जुटे 04 विभागो के अधिकारियों का 16.12.2017 से नगर पालिका परिसर हापुड़ में पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पंचायती राज, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से स्टाल भी लगाये गये। इनके जरिये कुपोषण से निजात दिलाने, बेहतर स्वास्थ्य व पोषक तत्वो की जानकारी दी। वही स्वच्छता की अहमियत से भी आम जन को वाकिफ कराया। कुपोषित बच्चो को दी जाने वाली सुविधाओ की जानकारी वही योजनाओ के लाभ लेने के तरीके भी बताये। जिला कार्यक्रम अधिकारी हापुड़ श्रीमती शोभा रानी ने बताया कि शासन के आदेश पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। 15 दि न चलने वाले पखवाड़े में यहा आने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ हर बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य व कुपोषण से बचाव को जागरूक किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे