सुनील गिरी
हापुड़ । थाना बाबूगढ पुलिस ने मलखान सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो कलयुगी पोतों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी बरामद किया है । आपको बता दें कि 21 दिसंबर को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के मतनोरा गांव में दो पोतों ने 28 बीघा जमीन के लिए अपने ही दादा को ट्रैक्टर से रौंदकर मौत के घाट उतार दिया था और फरार हो गए थे पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था । सोमवार को सिओ सिटी राजेश कुमार ने बताया की मृतक मलखान सिंह के दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस के अनुसार मृतक मलखान सिंह 80 वर्ष के थे और उनके नाम पर 28 बीघा जमीन थी जिसको लेकर उनके पोतों में अक्सर विवाद होता रहता था और कई बार मारपीट भी हो चुकी थी। बीते 21 दिसंबर को मलखान सिंह खेत पर गए थे जिसका फायदा उठाकर उनके दो पोते संजीव और राजीव ने खेत से लौटते वक्त अपने ही दादा मलखान सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और उनकी निर्मम हत्या कर दी जबकि उनके साथ लौट रहे उनके तीसरे पोते ने उनको बचाने का प्रयास किया तो दोनों भाइयों ने उसे भी जमकर पीटा और फरार हो गए। रिश्ते को शर्मसार कर देने वाले इस घटना क्रम में पुलिस ने दोनों कलयुगी पोतों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ