रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के पथार गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर रविवार रात हुई दो भाईयो के जबरदस्त गोलीबारी में एक भाई जगदीश सिंह की मौत होयी थी।जिसमे मृतक का भतीजा अभिनव सिंह ने आठ लोगो के ऊपर नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था।
प्रभारी निरीक्षक तरबगंज प्रियंबद मिश्रा ने बताया की बीतीरात ढोढेपुर चौराहे से हत्याभियुक्त तीन लोगो उमाशंकर सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह,विपुलसिंह पुत्र हुकुमसिंह,वा राजेशसिंह पुत्र इन्द्रबहादुर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वा पाँच अन्य लोगो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जारहा है।जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।पुलिस की बराबर दबिस जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ