Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यदुवंशीय महासंघ की बैठक संपन्न




गोंडा-रविवार को यदुवंशीय महासंघ के पंकज यादव  एवं अन्य पदाधिकारियों ने  रविवार को दर्जी कुआँ के निकट ग्राम सभा रुपईडीह में बैठक कर यादव भाईयों को एक साथ मिलकर रहने व यदुवंशीय संघ को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में थे  दिनेश यादव  तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे अमर यादव  थे।
मुख्यातिथि दिनेश यादव जी ने कहा की :-  यदुवंशीय महासंघ के लक्ष्यों की प्राप्ति का आधार संगठन ही है। संगठन कार्यों, साधनों एवं संबंधों की एक औपचारिक अवस्था है जिसके द्वारा प्रबन्ध अपना कार्य सम्पन्न करता है! हम सभी यादव भाई को एकजुट होने की आवश्यकता हैं! उन्होने ये भी कहा कि " एक कमजोर संगठन अच्छे उत्पाद को मिट्टी में मिला सकता है।"

बैठक को संबोधित करते हुए अमर यादव जी ने कहा की जब तक हम सभी एक साथ मिलकर नही चलेंगे तब तक संगठन का विकास नही हो सकता,

बैठक में जिलाध्यक्ष बृजेश यादव, (यदुवंशीय महासंघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष आशीष यादव,)  
(यदुवंशीय छात्र संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार यादव )बाबा साहब राम यादव ऋषभ  यादव, संतोष यादव, अवधेश यादव, अर्जुन यादव, प्रदीप यादव, राजकुमार यादव,  ओम प्रकाश  यादव, सूरज यादव, सुनील कुमार यादव, पवन यादव, शिव  सेवक यादव, गिरिजा  शंकर यादव, ब्रिजेश  कुमार यादव, मनोज  यादव, राजन दूबे,अंश गुप्ता, अंकित दुबे सहित कई लोग शामिल रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे