Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस में आधा दर्जन लोगो पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज


गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा उमेश कुमार सिंह के निर्देश पर मनकापुर  पुलिस ने जाने से मारने की नीयत समेत विभिन्न धाराओ में आधा दर्जन लोगो के विरुद्व मामला पंजीकृत किया है।
      मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बंदरहा गांव निवासी पवन मिश्र पुत्र दिग्यविजय मिश्र पुलिस अधीक्षक गोण्डा उमेश कुमार सिंह को दिये तहरीर में कहा है कि लखनऊ में रह कर पढाई करता है और बीते चार तारीख को अपने साथियो के साथ मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ऐलनपुर ग्रंट में एक शादी समारोह में आया था।समारोह में विपक्षी रवि पान्डेय,अभिषेक उर्फ श्याम पान्डेय,विकास पान्डेय,निवासी बंदरहा के मजरे पीताम्बरजोत,राजू पान्डेय व सरधन पान्डेय रात्रि दस बजे धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे चचेरे भाई ने मेरे ऊपर मुकादमा कायम कराया है।चुपचाप सुलह कर लो नही तो जान से मार दूंगा।डरवश अपने साथियो के साथ वापस अपने आवास बंदरहा भाग आया।विपक्षी रवि पान्डेय अपने साथियो समेत पीछा कर आवास पर आ गये और पीडित अपने घर घुस गया।विपक्षी घर में घुस कर जान से मारने की नीयत से अवैधतमंचे से फायर किया लेकिन गोली मिस हो गया तब गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया।तब-तक हो हल्ला सुन कर घर के लोग आ कर बीच-बचाव किया तब जान बची।उक्त घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी मगर स्थानीय पुलिस ने पीडित का  न मुकादमा लिखा और न ही डाक्टरी करायी गयी।
    मामले में स्थानीय पुलिस रवि पान्डेय समेत आधा दर्जन लोगो के विरुद्ध पुलिस अघीक्षक के निर्देश पर जान माल की धमकी,मार-पीट बलवा व जान से मारने की नीयत से फायर व गला दबा कर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया।वही प्रभारी कोतवाल आनंद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे