Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग काउंटर पर व्याप्त है भ्रस्ट्राचार


गोंडा : रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा एवं साफ़ सफाई के लिए भले ही सजग व प्रयत्नशील हो लेकिन रेलवे के बुकिंग काउंटरों पर भ्रस्ट्राचार व्याप्त है जहाँ मात्र एक एक टिकट के पीछे रेल टिकट कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से अतिरिक्त रूपये ले लिए जाते है |
   ऐसे ही मामले में यात्रियों ने रेलवे से लिखित शिकायत दर्ज करायी है |
पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा गोरखपुर प्रखंड के मनकापुर जंक्शन पर स्थित रेल टिकट बुकिंग काउंटर पर टिकट लेने गए यात्री सुभाष कुमार शुक्ला निवासी चौहानपुर ने रेलवे के शिकायत पंजिका में दर्ज कराया है कि शनिवार दोपहर वे मनकापुर से रायपुर का द्वितीय श्रेणी का टिकट नम्बर 00NO4625207 काउंटर नम्बर दो से लेने गए थे जिसपर टिकट लिपिक मनोज कुमार द्वारा यात्री से 470 रुपये के टिकट का 500 रूपये वसूला गया और बताया गया कि टिकट में सुपरफास्ट लगा हुवा है | जबकि गाड़ी सुपरफास्ट नहीं है |
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि जब इस बावत टिकट लिपिक से बात की गयी तो वे अभद्रता पर उतर आये और दुर्व्यवहार कर भगा दिए |
वही इसी क्रम में  एक दूसरे यात्री मनोज सिंह निवासी पंचपुती जगतापुर ने भी रेलवे से किये शिकायत में कहा है कि वे मनकापुर से विलासपुर का टिकट लेने के लिए स्टेशन पर स्थित टिकट काउंटर संख्या दो पर द्वितीय श्रेणी का टिकट लेने गए थे जहाँ टिकट संख्या 00NO4625208 का दर्ज कीमत 645 रुपये है जबकि टिकट लिपिक द्वारा 690 रूपये वसूले गए 
यह दो शिकायतकर्ता तो महज बानगी भर है यह स्टेशन मनकापुर से भगवान श्री राम के पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या , इलाहबाद , शिव की नगरी वाराणसी , मथुरा जैसे धर्म के नगरी में लगने वाले मेले के अवसर पर हो रहे भारी भरकम भीड़ में भोले भाले श्रद्वालु यात्रियों को टिकट बाबुओ द्वारा अधिक मूल्य वसूले जाने से ठगी का शिकार होना पड़ता है | 

तस्वीरे भी बोलती है 
बुकिंग टिकट काउंटर संख्या दो पर जब भी टिकट लिपिक मनोज कुमार आनडियूटी होते है तब टिकट काउंटर पर लगे डिस्पले पर टिकट का मूल्य दर्ज नहीं होता इस दौरान यात्री से बताये गए मनचाहे रकम को वसूलने में टिकट लिपिक को आसानी होती है यदि इस दौरान यात्री ने टिकट में दर्ज मूल्य पर ध्यान दिया तो नोकझोक व शिकायत होना स्वभाविक है अन्यथा टिकट लेकर जाने के कुछ समय बाद यदि यात्री शिकायत दर्ज करवाने भी जायेगा तो टिकट टाइम व दर्ज शिकायत टाइम से यही होगा की यात्री झूठ बोलता है | वही सूत्रों की माने तो आरोपी लिपिक के खिलाफ इससे पूर्व भी शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है |



 क्या कहते है स्टेशन अधीक्षक  
स्टेशन अधीक्षक ए के सक्सेना ने बताया कि मामला दर्ज कर डिविजन को भेज दिया गया है मामले में उच्चाधिकारियों का दिशानिर्देश ही सर्वोपरि होगा |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे