Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किसान का बेटा गोंडा जिले का करेगा नाम रोशन


प्रदीप कुमार गुप्ता
आई पी एल में खेल सकते हैं सत्यप्रकाश मिश्रा
मसकनवा गोंडा:-कहते हैं जिस कार्य को करने के लिए सच्चे लगन के साथ जो समर्पित हो जाता है उसके कदमो पर सफलता अपने आप बिछ जाती है।उक्त सुविचार को सफल कर रहा है एक गांव का युवक।
एक किसान का लाल गावँ की मिट्टी की खुशबू देश के बड़े बड़े खेल मैदानों में विखेरने जा रहा है।
जिले के मनकापुर ब्लाक के एक छोटे से गांव जगन्नाथपुर के निवासी सत्रह वर्षीय सत्यप्रकाश मिश्रा पुत्र जगदीश कुमार मिश्रा अपनी लगन और क्रिकेट के प्रति समर्पण के कारण आने वाले आईपीएल में खेल कर जिले सहित देश का नाम रोशन करने वाले हैं।सिक्सर किंग युवराज सिंह और आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानने वाले सत्यप्रकाश मिश्रा निरन्तर पिछले आठ सालों से क्रिकेटर बनने का सपना लिए अपनी प्रतिभा को बिखेरने में तन मन से लगे हैं।सत्यप्रकाश स्थानीय टूर्नामेंटों के अलावा मुम्बई पाण्डुचेरी चेन्नई उत्तरप्रदेश जैसे बड़े शहरों में क्रिकेट खेल चुके हैं।और आगे खेल भी रहे हैं।

छह वर्ष पहले ज्वाइन किया क्रिकेट अकादमी

बचपन से ही क्रिकेटर बनने की धुन होने कारण पिता जगदीश कुमार मिश्र ने 2012 में एल डी ए अकादमी ज्वाइन कराया।जहाँ सत्यप्रकाश के पहले कोच हुए  दिनेश शर्मा।जहाँ इन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 2016 में उत्तर प्रदेश क्रिकेट अकादमी अंडर सोलह(undar-16) में सेलेक्शन हुआ।जहाँ सत्यप्रकाश ने उत्तरप्रदेश बनाम मुम्बई से हुए मुकाबले में 23 गेंद पर शतक जड़ कर क्रिकेट के धुरंधरों को ताली बजवाने पर मजबूर कर दिया था।उस मैच में सत्यप्रकाश ने 29 गेंद पर 115 रन मारे थे।ये सिलसिला आगे बढ़ाते हुए 2016 में ही रतन लाल क्रिकेट अकादमी ज्वाइन किया।जहाँ कोच कौशिक पाल का अनुभव सत्यप्रकाश के खेल को और भी पैना किया।2017 में उत्तरप्रदेश क्रिकेट अकादमी अंडर19 में उत्तरप्रदेश बनाम मुम्बई के साथ खेलने का मौक़ा मिला।जहाँ तीन मैचों में एक सेंचुरी लगाते हुए 238 रन अपने नाम किये।

आईपीएल में खेल सकते हैं सत्यप्रकाश
सत्यप्रकाश ने बताया कि  आगामी 2018 में होने वाले आईपीएल में सोलह नए खिलाडियों की सूची मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में लगायी गयी है।जिसमे सत्यप्रकाश का नाम भी शामिल है।विदित हो कि सत्यप्रकाश बल्लेबाज के साथ साथ गेंदबाजी और फील्डिंग में चुस्त हैं।
क्षेत्र सहित जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा ने युवा प्रतिभा को बधाई देते हुए कहा कि आई पी एल में सेलेक्शन होना क्षेत्र सहित जिले के लिए गौरव की बात है।इस प्रतिभा को और आगे बढ़ने के लिए जो भी मदद होगी उसे राज्य सरकार से मुहैया करायी जायेगी।गांवों में छिपे ऐसी प्रतिभा को उभारने के लिए सरकार करबद्ध है।विधायक के अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूराम  यादव शैलेन्द्र पाण्डेय डॉ राम नारायन गुप्ता डायरेक्टर एस के मित्तल विक्रम पटेल शिवकुमार पिंटू विक्की मिश्रा अतितानन्द त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे