इन्चार्ज प्रधानाध्यापिका निलम्बित
गोण्डा। जिलाधिकारी को अपने वेतन विसंगति को दूर करने के लिए प्रार्थना पत्र देने आयी शिक्षिका के साथ मार-पीट में युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू की गयी है।
विकास खण्ड झंझरी के प्राथमिक विद्यालय सरैया माफी से सहायक अध्यापक के पद पर तैनात पूर्ति मिश्रा कल जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के बाद जैसे ही स्कूटी स्टार्ट करने लगी तभी सरैया माफी में ही तैनात इन्चार्ज दीप शिखा का भाई संदीप शुक्ला उसका फोटो खींच कर वीडीओ बना रहा था जिसका विरोध करने पर संदीप ने गला दबाते हुए गिरा कर लात घूसो से पिटाई कर दी। शोर मचाने पर डीएम कार्यालय के लोग जब दौड़े तो संदीप धमकी देते हुए भाग गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर उसे कोतवाली ले जाकर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाया है।
पुलिस अधीक्षक बोले
पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण का उचित धाराओ में दर्ज करा दिया गया है।
प्रकरण काफी दिनों से विवादित है एक ही विद्यालय में पूर्ति मिश्रा और दीपशिखा तैनात है जिनका कई बार विवाद भी हो चुका है जिसमें दोनों पक्षों से पूर्ण में भी मुकदमा दर्ज है और दीप शिखा के भाई संदीप शुक्ला द्वारा यह घटना कारित की गयी है। प्रकरण को देखते हुए व पूर्व शिकायत के आधार पर दीपशिखा को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आज निलम्बित कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ