गोंडा।करनैलगंज पुलिस सर्किल क्षेत्र में गौकसी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे गांव में तनाव है। मामला थाना कटरा बाजार अंर्तगत ग्राम पहाड़ापुर से जुड़ा है। यहां के निवासी बब्लू शुक्ला के गन्ना के खेत में गांव के ही कुछ लोगों ने बीते 5 दिसंबर को एक गौवंश को काट डाला। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों ने थाना कटरा बाजार में घटना की लिखित तहरीर भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से गौ वंश के अवशेष भी मिले। फिर भी दो दिन बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। थानाध्यक्ष कटरा बाजार ने बताया कि मामले में बुधवार को ही अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। मामले की छान बीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ पियक्कड़ किस्म के लोगों ने गुरुवार को उसी गांव के कुछ लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया है। उस पर छान बीन की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ