Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज चौक घंटाघर छावनी के रुप में तब्दील


गोंडा । गुरुवार की शाम करनैलगंज  के चौक घंटाघर को छावनी के रुप में तब्दील कर दिया गया। दस थानाध्यक्षों के साथ ही सीओ एंव करीब दो दर्जन महिला आरक्षियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मामला नगर पालिका के चुनाव में विजयी प्रत्याशी रजिया खातून व उनके पति पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के ही चौक घंटाघर पर धन्यवाद सभा के आयोजन को लेकर प्रशासन सकते में आ गया। चौक घंटाघर पर सभा करने के लिए शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक की अनुमति पूर्व चेयरमैन द्वारा मांगी गई थी, मगर प्रशासन ने चैक में स्थित मां आदि शक्ति मां भवानी मंदिर पर आरती पूजन एंव उस स्थान पर जगह कम होने का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी। उसके बावजूद सभा की तैयारियंा कर ली गईं। मामले की गम्भीरता को देख कोतवाल अंगद राय ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता की और मामले से अवगत कराया। एसपी उमेश कुमार सिंह ने सभा की बीडियो ग्राफी कराने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए। जिसपर शाम को शुरु हुई जनसभा में एक सीओ कृष्णचन्द्र सिंह, कोतवाल करनैलगंज, कटरा बाजार, परसपुर, उमरी बेगमगंज, कौंडिया, इंटियाथोक, खरगूपुर, कोतवाली देहात, महिला थाना समेत तमाम दारोगा व पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे