गोण्डा।अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र ने थाना वजीरगंज ग्राम गिरधारीपुरवा थाना वजीरगंज निवासी सिराजू पुत्र बाबू के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुए जिला बदर किया है। यह जानाकरी देते हुए अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सिराजू पुत्र बाबू आपराधिक प्रवृित्त, दुस्साहसिक और समुदाय के लिए खतरनाक व्यक्ति है। सिराजू पुत्र बाबू के विरूद्ध गांव के ही सतीशचन्द्र पुत्र लल्लू लाल निवासी वजीरगंज द्वारा एडीएम के यहां वाद दायर किया गया था जिसके उपरान्त अपराधी के खिलाफ गुण्डा एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला बदर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ