गोण्डा जिलाधिकारी जेबी सिंह ने नगर के रेलवे कालोनी खैरा भवानी में बच्चों को ड्राप पिलाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारम्भ किया।
अभियान का शुभारम्भ करने के पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का 2020 तक टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या डिफ्थेरिया, बलगम, टिटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी, को रोकने जैसे सात टीके आंशिक रूप, से लगे हैं। यह कार्यक्रम हर साल पांच प्रतिशत या उससे अधिक बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में तेजी से वृद्धि के लिए विशेष अभियानों के जरिए चलाया जा रहा है। सरकार द्वारा पहले चरण में देश में 201 जिलों की पहचान की है, जिसमें 50 प्रतिशत बच्चों को टीके नहीं लगे हैं या उन्हें आंशिक रूप से टीके लगाए गए हैं, इन जिलों को नियमित रूप से टीकाकरण की स्थिति सुधारने के लिए लक्ष्य बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद गोण्डा में सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान आगामी 18 दिसम्बर तक चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ