गोण्डा। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने निर्माणाधीन जरवल-गोण्डा फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं कम्पनी के ठेकेदार की एक आपात बैठक कैम्प कार्यालय पर बुलाकर निर्माण कार्य की समीक्षा की और डेड लाइन देते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शहर के अन्दर तीन किलोमीटर तक बनने वाली सीसी रोड का निर्माण बीस दिसम्बर से हर हाल मे शुरू कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क के किनारे से पोल शिफ्टिंग का कााम तत्काल युद्धस्तर पर प्रारम्भ करा दें। अम्बेडकर चैराहे तक निर्मित हो चुकी रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट व पक्के डिवाइडर का निर्माण कार्य भी शुरू तत्काल शुरू कराएं। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में बनने वाली तीन किलोमीटर सड़क के निर्माण का कार्य पूरा कराने हेतु कार्यदाई संस्था को दो माह का समय दिया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में तत्काल तेजी लाएं तथा दी गई समय सीमा के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराएं। इसके अलावा मानक और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न किए जाने की भी नसीहत दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ