डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोंडा) :- सुरक्षित और शसक्त हो नारी , ये है हम सब की जिम्मेदारी के गगनभेदी नारों के साथ आधी आबादी ने अपनी आवाज बुलंद की । शासन के निर्देश पर महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित रैली में दयानंद आर्यवैदिक इंटर कालेज की छात्राओं ने कस्बे में घूम - घूम कर नारी सुरक्षा का संदेश दिया । छात्राओं ने महिलाओं से खुद को मुश्किलों से निपटने और पुलिस सहायता प्राप्त करने के तरीके सुझाए । रैली विद्यालय से होते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस लौट गई । रैली का आयोजन थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज ने किया , जिसमें महिला आरक्षी दीप शिखा सिंह , लक्ष्मी वर्मा , ज्योतसना सौम्य गौरव , चंदन यादव वही उपनिरीक्षक मनोजकुमार , रामदरश यादव , अंकुर वर्मा , जीतेन्द्र वर्मा , विनोद मिश्रा व विद्यालय के अध्यापकों ने भी सहयोग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ