डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा):- वजीरगंज क्षेत्र के चंदापुर में ग्राम पंचायत द्वारा गांव में बनवाई गई सी सी रोड के कुछ हिस्से को गांव के ही चार लोगों ने तोड़ डाला।ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग की है।
प्रधान चंदापुर द्वारा डीएम को प्रेषित प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि ग्राम पंचायत के मजरे सीर पुरवा में घर-घर जाने के लिए 100 मीटर लम्बी सीसी रोड का निर्माण कराया गया था,जिसमें से 10 मीटर लम्बाई के भाग को गांव के ही द्वारिका,सूर्यलाल,रामचेत व् राज कुमारी ने बीते बुद्धवार को तोड़ डाला।जिससे सरकारी सम्पत्ति की क्षति होने के साथ ही ग्रामीण सरकारी योजनाओं में बाधा आई है।
ग्राम प्रधान ने प्रार्थना पत्र की प्रति एस पी,डीपीआरओ,बीडीओ व् थानाध्यक्ष को प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है।जाँच कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ