Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर चीनी मिल और आरटीओ के मिलीभगत से उत्तर प्रदेश सरकार को लग रहा चूना



गोंडा : संभागीय परिवहन विभाग के मिली भगत से  मनकापुर चीनी मिल द्वारा सरकार के राजस्व को लाखो की चपत लगायी जा रही है , जिससे चीनी मिल प्रशासन के साथ साथ आरटीओ भी मालामाल हो रहे है |
    बलरामपुर ग्रुप की मनकापुर के दतौली स्थित मनकापुर  चीनी मिल के गन्ना क्रय केन्द्रों से चीनी मिल तक गन्ना पहुचाने के लिए कुछ क्रय केन्द्रों से जहाँ ओवरलोड ट्रको से गन्ने की ढुलाई की जा रही है वही कुछ क्रय केन्द्रों से गन्ना ढुलाई के लिए मिल द्वारा बड़े बड़े ट्रालो को लगाया है |
  बताया जाता है कि ऐसे ट्राले और ट्रेक्टर संभागीय परिवहन विभाग में कृषि कार्य के लिए दर्ज है लेकिन इन ट्रालो से मिल द्वारा व्यवसायिक कार्य लिया जा रहा है जिससे चीनी मिल जहाँ ढुलाई के खर्च में जहाँ लाखो रुपये रोजाना बचा रही है वही उत्तर प्रदेश सरकार के संभागीय परिवहन विभाग के राजस्व को भी भारी नुकशान हो रहा है |

सरकार की मंशा हो सकती है चकनाचूर

बताते चले सूबे की सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सड़को को गढ्ढा मुक्त करने के लिए व सड़क निर्माण के लिए सरकार के गठन से अब तक लगातार प्रयास जारी है इसी क्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण उपरांत ही प्रदेश में ओवरलोड वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन मनकापुर चीनी मिल में लगे ट्राले व ट्रक सूबे के मुखिया के आदेशो की धज्जिया उड़ाते हुए ओवरलोड गन्ना लादकर सड़को पर दौड़ते है जिससे टूटी फूटी सड़क तेजी से गढ्ढे में तब्दील हो रही है | 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे