Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देखिय मनकापुर तहसील का हाल :सरकार बदली-निजाम बदला लेकिन अधिकारी के कार्यशैली नही हुवा बदलाव



गोण्डा। सरकार बदली-निजाम बदला लेकिन अधिकारी के कार्य शैली नही बदली है।जिससे तहसील में आये पीडितो को अफसरो का घंटो इंतजार करना पडता है।जबकि शासन का निर्देश है कि सभी अफसर सुबह नौ से11 बजे अपने-अपने कार्यालयो में बैठ कर जनता की समस्याओ का निस्तारण करे।गुरुवार को मनकापुर तहसील में कुछ ऐसा ही नजारा पडताल के समय देखने को मिला।उपजिलाधिकारी  10.30बजे व तहसीलदार10.45बजे तहसील में अपने कार्यालय पहुंचे।

    सुबह9.30बजे यसडीयम कार्यालय पर ताला लटक रहा था और अंदर सफाई कर्मी झाडू लगा रहा था।जबकि यही हाल तहसीलदार कार्यालय का भी था।

   ग्राम दतौली के मजरे बनकटी निवासी शिव कुमार ने बताया कि पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन के लिये सुबह नौ बजे से इंतजार कर रहा हूं।
   
ग्राम गाजीपुर बभनजोत निवासी चांद बाबू एक शिकायती पत्र लेकर आया था कि गांव में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी निलम्बित कोटे की दुकान खुली बैठक न करा कर गुप-चुप तरीके से करने की तैयारी कर रहे।सुबह से यसडीयम साहब का इंतजार कर रहा हूं।
 
 ग्राम धर्मपुर के मजरे गनौरीजोत निवासी वारिस अली ने बताया कि पूर्व में मिले पट्टे की जमीन को काफी दिनो से कब्जा होने के बावजूद गाव के कुछ लोग के मिली भगत से उसी का चैहद्दी दिखा कर दूसरे ग्राम सभा निवासी को पट्टा दिया जा रहा है।वही यसडीयम मनकापुर उमेश चद्र उपाघ्यया ने बताया कि एक जगह निरीक्षण करने गया था उसी के चलते विलम्ब हो गया था

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे