गोण्डा। सरकार बदली-निजाम बदला लेकिन अधिकारी के कार्य शैली नही बदली है।जिससे तहसील में आये पीडितो को अफसरो का घंटो इंतजार करना पडता है।जबकि शासन का निर्देश है कि सभी अफसर सुबह नौ से11 बजे अपने-अपने कार्यालयो में बैठ कर जनता की समस्याओ का निस्तारण करे।गुरुवार को मनकापुर तहसील में कुछ ऐसा ही नजारा पडताल के समय देखने को मिला।उपजिलाधिकारी 10.30बजे व तहसीलदार10.45बजे तहसील में अपने कार्यालय पहुंचे।
सुबह9.30बजे यसडीयम कार्यालय पर ताला लटक रहा था और अंदर सफाई कर्मी झाडू लगा रहा था।जबकि यही हाल तहसीलदार कार्यालय का भी था।
ग्राम दतौली के मजरे बनकटी निवासी शिव कुमार ने बताया कि पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन के लिये सुबह नौ बजे से इंतजार कर रहा हूं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ