अमरजीत सिंह
फैजाबाद:किसानों के लाख समझाने के बावजूद दबंग प्रधान ने चकरोड पटाने के नाम पर किसानों की खड़ी फसल खोदवा दी।किसानों ने जब फसल खोदने का विरोध किया तो प्रधान उग्र हो गये और इसके बाद दोनों पक्षों में नोंक झोंक होने लगी।जिसके चलते काफी हंगामा होने लगा।वहां मौजूद लोगों ने बीच बराव कर मामला शांत कराया।किसानों ने मामले की शिकायत तत्काल एसडीएम से की।मामला मवई थाना क्षेत्र के ग्राम तालगांव का है।बतातें हैं।कि तालगांव प्रधान तुलसीराम ने गुरुवार की सुबह चकरोड पटाने के लिए किसानो की गेहूं की खड़ी फसल खोदवा रहे थे।किसानों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि खेत में अभी फसल खड़ी है दो माह बाद जब फसल कट जायेगी।तब चकरोड पटवा देना।काली प्रसाद,मोल्हे,राकेश आदि किसानों ने प्रधान से काफी अनुनय विनय किया पर प्रधान जिद पर अड़े रहे।सुजातली पुरवा के मोल्हे,राजा राम,सुंदर,व् राज बहादुर आदि किसानों ने बताया कि उनकी लगभग 5 बीघा गेहूं की खड़ी फसल प्रधान ने जबरन खोड़वा दी।किसानों का कहना है कि चकरोड गांव की सीमा से पटाना चाहिए पर प्रधान ने अपनी दबंगई दिखाते हुए ग्राम सभा महमूद मऊ के मजरे सुजातली पुरवा से इसकी शुरुवात की।प्रधान का कहना है।कि चकरोड पटेगा। जिसको जहां शिकायत करना है।कर ले मै किसी से डरता नही हूं।मै प्रधान हूं जो चाहूंगा वह करुंगा।नाबालिग व फर्जी लोगों का नाम दर्ज हो रहा है।मनरेगा के मस्टररोल में
गांव के किसान विनोद व काली प्रसाद ने बताया कि मनरेगा के तहत पटाये जा रहे चकरोड में जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है।इसमें नाबालिग फावड़ा चला रहें हैं।कई फर्जी लोगों के नाम मस्टररोल में दर्ज कर उन्हें मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है।प्रधान की सरहंगई के चलते ग्रामीण इसका विरोध नही कर पा रहें हैं।प्रधान व पंचायत सचिव की मिली भगत से सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।इस बावत बीडीओ रुदौली ने बताया प्रकरण उनके संज्ञान में नही पता करवा रहे है।वही एसडीएम पंकज सिंह ने बताया कि राजस्व टीम भेजकर मामले की जांच करवाई जाएगी वही आरोपी ग्राम प्रधान तुलसीराम ने बताया कि हमारे द्वारा पाटाया जा रहा चक्ररोड़ की चौड़ाई छः मीटर सरकारी अभिलेख में दर्ज है लेकिन ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो इसलिए मैं मात्र चार मीटर पर ही चकरोड़ पर पटाई करा रहा हू शिकायकर्ताओं के बिषय में बताया कि यह लोग चकरोड़ पर काबिज है जिसे खाली करने के बजाय फर्जी शिकायत कर रहे है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ