Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धान खरीद केंद्र का बीडीओ वराजस्व टीम ने किया संयुक्त निरीक्षण


अमरजीत सिंह 

 फैजाबाद:विकासखंड मवई में बनाये गए धान खरीद केंद्र का राजस्व टीम व बीडीओ ने संयुक्त रूप से मिलकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान किसानों द्वारा सचिव पर धान खरीदने में आनाकानी का आरोप लगाया।जिस पर भूलेख निरीक्षक अनुपम वर्मा ने केंद्र प्रभारी को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि में लक्ष्य को पूरा करें।जिसके लिये धान खरीद में तेजी लाये।पुनः किसानों द्वारा कोई शिकायत मिली तो कार्रवाई तय है।
बता दे उपजिलाधिकारी रुदौली के निर्देश पर हल्का लेखपाल रामचंद्र निषाद के साथ गुरुवार की दोपहर पीसीएफ द्वारा संचालित बरौली धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे भूलेख निरीक्षक अनुपम वर्मा ने सर्व प्रथम लक्ष्य के अनुरूप खरीद की स्थित देख नाराज हुए और केंद्र प्रभारी रामकेवल यादव को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीद में तेजी लाएं।साथ ही किसानों की सुविधा के इंतजाम करने को भी कहा।बीडीओ रामबहाल यादव,ग्राम विकास अधिकारी लालजी चौरसिया व राजस्व टीम के संयुक्त निरीक्षण के समय केंद्र प्रभारी रामकेवल यादव व उनका स्टाफ मौजूद मिला। मौके पर क्रय किए गए धान की बोरियां भरी जा रही थी। इस केंद्र पर अब तक 3934 कुंतल 64 किलो धान की खरीद की जा चुकी है।क्रय केंद्र पर एक ट्राली धान तौल के लिए मौजूद मिला।मौके पर उपस्थित किसान राजेश वर्मा ने बताया कि यहां धान की खरीद कच्छप गति से हो रही है।जिस पर केंद्र प्रभारी ने बताया जगह कम होने के चलते खरीद धान जब चला जाता है तभी खरीद की जाती है।क्योंकि यहां बोरियों की रखने की जगह कम है।इसके बाद राजस्व टीम पटरंगा केंद्र पहुंची।यहां भी सब् कुछ ठीक मिला।भूलेख निरीक्षक अनुपम वर्मा ने बताया दो केंद्रो का निरीक्षण किया गया।जहां सब् कुछ ठीक मिला।बस बहुत धीमी गति से खरीद का कार्य चल रहा।जिसमे तेजी लाने के निर्देश दिए है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे