अमरजीत सिंह
फैजाबाद :ग्राम प्रधान व कोटेदार की मिली भगत से गॉव में गरीबों की समस्या कम होने का नाम नही ले रही है यहा तक राशन न मिलने पर ग्रामीणों ने शिकायत एसड़ीएम से की जिसके बाद दर्जनों पात्र का नाम ही सूची से गायब हो गया
मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के सीवन गॉव का है जहा पर बताया जाता है कि कोटेदार रजनीश कुमार के द्वारा दो माह लोगो को राशन नही दिया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पूर्व एसड़ीएम गिरजेश चौधरी से की मगर कोई कार्यवाही नही हुई गॉव निवासी नजमुद्दीन ने बताया कि जॉच तो नही हुई और न ही कार्यवाही लेकिन जब नेट पर देखा तो पात्र गृहस्थी की सूची से लगभग तीन दर्जन लोग का नाम कट गया था जिससे आक्रोशित ग्रामीण अब्दुल हसन,हारुन,निर्मला देवी,रेखा देवी,मूंगा देवी,सीतापति,रामावती,वसीर अहमद सहित लगभग चार दर्जन लोगों ने मंगलवार आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में लिखित शिकायती पत्र दिया और ग्रामीण प्रधान व कोटेदार के इशारे पर बिभागीय कर्मचारियों पर नाम काटने का भी आरोप लगाया हालाकि एसड़ीएम पंकज सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सप्लाई इस्पेक्टर लालमनि से कहा कि जॉच कर निष्पक्ष कार्यवाही करने का निर्देश दिया है वही मौजूद रहे लोगो ने सप्लाई इस्पेकटर लाल मनि पर अबैध वसूली करने व जनता से अभद्र व्यहार करने का आरोप लगाया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ