Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जब बिना कार्ड लगाये ही एटीएम से निकलने लगा पैसा


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद :एक अध्यापक पैसा निकालने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर गया जैसे ही वह एटीएम लगाना चाहा तब तक देखा कि एटीएम से दस हजार रुपये निकल आया वह चकरा गया और आस पास पूछताछ की जब कोई वारिस नही बिना तो बैंक मैनेजर को पैसा देकर रिसीबिंग लेकर घर आकर आपबीती लोगों से बताई
       थाना रौनाही के ग्राम धन्नीपुर कटरा  के रहने वाले मोहम्मद यासीन खान जो पेशे से मदरसा शिक्षक है वह 18 दिसम्बर को करीब  11 बज कर 45 मिनट पर सुचित्तागंज बाजार में लगे आईसीआईसीआई  एटीएम में पैसे निकालने गए जैसे ही वह अपना एटीएम कार्ड पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन में डालना चाहा उस से पहले ही उस एटीएम मशीन से 10 हजार रूपए निकल गए मोहम्मद यासीन ने आस पास के लोगो से पूछा कुछ पता नहीं चला कि  किसका रूपया है तब उन्होंने कस्टमर केअर से बात की कस्टमर केअर ने बताया की एक दो दिन में कोई नहीं मिलता है तो उस रुपये को बैंक में जमा कर दो इस तरह काफी प्रयास करने पर कुछ पता न चलने पर मोहम्मद यासीन ने आज 21 दिसम्बर को तरंग रोड स्थित बैंक शाखा जाकर उस दस हजार रुपये को बैंक मैनेजर को दे दिया और बैंक मैनेजर से रुपये देने का प्रमाण भी ले लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे