अमरजीत सिंह
फैजाबाद:13 सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा विचार न किए जाने के कारण महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में61 वे दिन गुरुवार को सीडीपीओ कार्यालय खैरनपुर रुदौली पर आंगनबाड़ी कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। सरकार के रवैये से नाराज कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन जारी रहा | इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शशि किरण श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक 13 सूत्रीय मांगपत्र जो दिया गया है उस पर सरकार द्वारा विचार नहीं किया जाएगा साथ ही साथ सरकार लिखित तौर पर मानदेय वृद्धि करने की घोषणा नहीं कर देगी तब तक धरना प्रदर्शन हड़ताल जारी रहेगा करीब दो महीने से हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है ब्लाक संगठन उपाध्यक्ष पूनम मिश्रा ने कहा परियोजना कार्यालयों पर गोदाम में डंप पड़ा पोषाहार की स्थिति हड़ताल के चलते दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है परंतु सरकार गर्भवती महिलाओं और बच्चों के प्रति उदासीन है धरने में मुख्य रुप से अनीशा भारती, पूनम वर्मा, कांति मौर्या, कृष्ण लली, शबनम,शैलजा मिश्रा,रेखा गुप्ता,अशोक कुमारी सिंह, नीलम,अनीता श्रीवास्तव, मंजू देवी,राधिका,कांति देवी,किरन बाला श्रीवास्तव, ब्लाक संरक्षक शिव वरदान वर्मा ,सहसंरक्षक लालचंद, धर्मेंद्र मिश्रा,राम रतन, अनिल यादव सहित सैकड़ों महिलाएं धरने में शामिल रही
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ