अमरजीत सिंह
फैजाबाद: छ: माह पूर्व मिली एक युवती का कंकाल को पुलिस ने ठंडे बसते में डाल कर सो गई है पुलिस ने जांच करना मुनासिब नही समझ रही है मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंड़ा गांव का है बताया जाता है कि गेरौंड़ा गांव में छ: माह पूर्व एक युवती का कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था ग्राम प्रधान शाहिद मियां की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामले को हर स्तर पर जांच किया और जानकारी उच्चस्तारीय अधिकारियों भी दिया और मौके पर पहुचीं फार्सिंक टीम ने खुलासा किया था कि कंकाल एक युवती का है फिर मामले को पुलिस ने अभी तक किसी नतीजे पर नही पहुची तब से यहा लगभग चार थानाध्यक्ष का स्थान्तरण भी हो चुका है जबकि घटना के लगभग चार दिन पहले उसी गॉव की राजकुमारी पुत्री राम तीरथ 20 साल सदिंग्ध हालत में गायब हो गयी थी जिसमे रामतीरथ ने पटरंगा थाने में लिखित तहरीर देकर गॉव के ही पवन सोनी पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था
लेकिन गत दिनों मिलें कंकाल से युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी और जॉच की भी मॉग की लेकिव धीरे धीरे समय बीतता गया और पुलिस उसे ठंड़े बस्ते में डाल कर चैन की नींद सो गयी यहा तक पुलिस ने यह भी जानना उचित समझा कि वह नर कंकाल किस युवती का है और घटना में कौन कौन सामिल था जो पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिंह खड़ा कर रही है हालाकि थानाध्यक्ष ब्रिजेश सिंह अपने आप को हाल में आने और जॉच करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिए बड़ा सवाल यह है कि आखिर वह कंकाल किसका था पुलिस सुस्त क्यों हो गयी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ