Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मौजूदा सरकार किसान मजदूर बेरोजगार युवाओं की विरोधी :अवधेश प्रसाद


अमरजीत सिंह 
सोहावल तहसील मे सपाईयों ने युवा नेता अनूप सिंह के नेतृत्व छुट्टा जानवरों बढती महगांई बिजली की दरों मे हुई बढ़ोत्तरी के विरोध मे दिखाया दम।पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री एवं पूर्व सपा जिलाध्यक्ष जयशंकर पांडेय  ने जमकर केंद्र एवं राज्य सरकार की कार्यशैली पर निकाली भडास
फैजाबाद:प्रदेश सरकार के सत्ता मे भाजपा के काबिज होते ही निरंतर बढती महंगाई छुट्टा जानवरों की आई बाढ़ से किसानों की नष्ट हो रही फसलों से हो रहे नुकसान को लेकर सयुस के युवा नेता जिलापंचायत पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप के नेतृत्व मे विशाल धरने का प्रदर्शन किया। जिसमें पूर्व मंत्री पार्टी महासचिव अवधेश प्रसाद ने प्रदर्शन कारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार किसान मजदूर बेरोजगार युवाओं की विरोधी सरकार है ।झूठों की शपथ पत्र देने वाली योगी सरकार मे हत्या बलात्कार लूट की घटनाएं बढी हैं किसानों की सिचाई का एक मात्र साधन सरकारी नलकूप है ।जो महीनों से बंद हैं।नहरों मे पानी नही है ।डीजल के दामों मे भारी बढोत्तरी होजाने से गरीब किसान की पहुच से डीजल बाहर है ।समाजवादी पेंशन बंद कर दी गई ।जिससे गरीब इस योजना से वंचित है ।केंद्र की मोदी सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड़ नवयुवकों को रोजगार देने का वादा किया था ।चार साल बीतने के बाद भी चार हजार युवाओं को नौकरी नहीं दे सकी ।निजी संस्थानों मे काम करने वालो की नोटबंदी किये जाने से कई संस्थान बंद हो गये ।कामकरने वाले युवा भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।शासन सत्ता आंख बंद कर गहरी नींद मे सोई हुई है ।जिसे जगाने का काम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे।पू्र्वजिलाध्यक्ष जय शंकर पांडेय ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर घोर लताड लगाते हुए कहा कि सत्ता से पहले घोषणा पत्र के स्थान पर शपथ पत्र देने वाली प्रदेश सरकार अपनी ही शपथ से मुकर गई है ।हत्या बलात्कार की घटनाओं मे घोर ईजाफा हुआ ।बावजूद इसके न गुंडाराज न भ्रष्टाचार की शपथ पत्र देने वाली सरकार को गुंडे और माफिया नहीं दिखाई दे रहे हैं ।प्रशासन मे नीचे से लेकर उपर के अधिकारियों मे रिश्वत खोरी ने गहरी पैठ बना ली है ।जिससे गरीब गांव वासियों को न्याय के लिए भटकना पड रहा है ।माफियाओं का आलम यह है कि बालू लदी ट्रक के नीचे आने से इसी थाना क्षेत्र मे युवक की मौत हो गई ।गम मे डूबे ग्रामीणों को देख मौके का फायदा उठाते हुए बालू माफियाओं के गुर्गो ने दो ट्रक एक पिक अप मे आग लगा दी ।राहगीर  तथा पुलिस के साथ मिडिया कर्मी पर हमला किया गया ।जिसका मुकदमा भी दर्ज किया गया ।गिरफ्तारी आज तक नहीं की गई । धरने का नेतृत्व कर रहे सपा युवा नेता अनूप सिहं ने किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे छुट्टा जानवरों के बारे मे कहा ।कि सरकार की अनुभव हीनता के कारण सांड़ गाय  की बाढ आ गई है ।नीलगाय से परेशान किसानों कोइन जानवरों से फसलों के नुकसान के साथ ही जान के भी लाले पड गये है ।अब तक हमलावर हुए जानवरों से कई मौतें  तो हुई ही है ।लगभग आधादर्जन से अधिक ग्रामीण घायल भी है चुके हैं ।सरकार है कि गोशाला बनाने की घोषणा तो करती है।लेकिन काम नही करती।बिजली की दरो मे भी भारी बढोत्तरी कर दी ।जिससे गाव के किसानों के लिए संकट बना हुआ है ।जनता के हितों के लिए मौजूदा सरकार का सपा घोर विरोध एवं प्रदर्शन कर किसानों की लडाई लडेगी ।इस मौके पर दीदार अब्बास आलम जहूर मोहम्मद अनीस अंसारी शत्रोहन यादव आनंद तिवारी राजेश प्रताप सिंह महेंद्र प्रताप सिंह बाबा राम दीन अखिलेश पांडेय अरूण कुमार यादव  कमल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे