Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रूदौली समाधान दिवस का अपर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद:तहसील रूदौली में नवागत उपजिलाधिकारी पंकज सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ नवागत उपजिलाधिकारी पंकज सिंह ने रूदौली में कमान संभालने के बाद पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अपने अधीनस्थों के पेंच कसते हुए मौजूद अधिकारियों व् कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि बार बार एक ही शिकायत नहीं आना चाहये जो शिकायतें प्राप्त हो उसका निस्तारण मौके पर होना चाहिए खाना पूर्ति करने से कम नहीं चलेगा उन्होंने एंटी भू माफिया टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को आगाह किया कि सभी सदस्य अपने अपने विभागों  की भूमि अवैध क़ब्ज़े की सूचना दे व् पोर्टल पर दर्ज कराए यदि विभाग अवैध क़ब्ज़े की शिकायत नहीं दर्ज कराता है तो यह माना जायेगा की  विभाग अवैध क़ब्ज़ा नहीं हटवाना चाहता है गन्ना समिति के कर्मचारियों से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि गन्ना तौल के बाद गन्ना उतारने  की ज़िम्मेदारी शुगर मिल की होती है और कहा कि घटतौली की शिकायत मिलने पर सीधे कार्यवाही की जायेगी उन्होंने सेतु निगम के सहायक अभियंता को बुलवाकर आवागमन के लिए रास्ता दुरुस्त करने का निर्देश दिया और रोड के किनारे लगे पेड़ों को वन निगम को तुरंत हटवाने का निर्देश दिया शिकायतकर्ताओं  में मुख्य रूप से सुब्रतं ने विधुत विभाग की शिकायत दर्ज कराई की उनका 1 के वी का कनेक्शन बिन बताये 2 के वी करके मार्च 2017 तक जमा बिल पुनः बकाया लगाकर भेज दिया गया,ग्राम सीवान के नजमुद्दीन सहित सैकड़ों लोगो ने राशन न मिलने व् पात्रता सूची से पात्रों का नाम हटा कर अपात्रो का शामिल करने की शिकायत की,सिरताज निवासी हुनहुना ने अपने पिता की भूमि की वरासत अपने नाम करने की मांग की,ग्राम जमुनिया मऊ के प्रधान ने चक मार्ग से दबंगो का अवैध क़ब्ज़ा हटवाने की शिकायत की,प्राथमिक पाठशाला में अध्यापकों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने एबी एसए रूदौली व् मवई को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अध्यापक को समय से स्कूल पहुंचना चाहियें और एमडीएम का भोजन मीनू के अनुसार ही होना चाहिए और लापरवाही पाई गयी तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी
रतनपुर मजरे  उमापुर निवासिनी रमपता,द्रोपदी,चन्द्रावती,रजवता,राम कली आदि ने कोटेदार पर राशन हड़पने का आरोप लगाया
सम्पूर्ण समाधान दिवस का अपर आयुक्त फ़ैज़ाबाद छोटे लाल पासी ने औचक निरीक्षण कर समय से निस्तारण का निर्देश दिया।इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 79 शिकायते दर्ज की गयी जिनमे 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मदन चंद  दूबे, तहसीलदार राम जनम,अधिशाषी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन,थानाध्यक्ष पटरंगा सहित सभी विभाग के अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे